​अभावीप ने निकाली तिरंगा यात्रा

संतोष अमन की रिपोर्ट:-                                       

  आज ओबरा मे अभावीप ओबरा के द्रारा शहीद जगत पति के शहादत दिवस  पर नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व में एक तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिनमें सैकड़ो छात्रों ने भाग लिया यह यात्रा खरांटी स्थित शहीद जगत पति स्मारक से निकल कर पूरे ओबरा शहर का भ्रमण किया।सैकड़ो की संख्या में छात्र भारत माता की जय ,बन्दे मातरम ,शहीद जगत पति अमर रहे के नारों के साथ यह यात्रा पूरी हुई। इस यात्रा में अभावीप प्रदेश मंत्री दीपक कुमार जिला संयोजक सौरभ सिन्हा ,पूर्व जिला  भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम जी ,खरांटी मुखिया अजित कुमार ,नगर सह मंत्री सोनू कुमार,रजनीश कुमार ,कारा मोड़ प्रमुख और सफलता एसपेर्ष से निर्देशक  गणेश कुमार उपस्थित थे ।इस बारे मे बताते हुई प्रदेश मंत्री दीपक ने बताया की आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरो मे अंकित है। देश की खातिर जगत पति ने हँसते हँसते अपनी जान दे दी ।

11अगस्त 1942का यह आन्दोलन हम सब के लिये प्रेरणा स्रोत है अतः हमे भी यह संकल्प लेना होगा की हम देश सेवा मे आगे आये। नगर मंत्री पुष्कर ने बताया की आज हमे शहीद जगत पति के जीवन के प्रेरणा लेनी होगी।जिन्होने देश के लिये अपने प्राण दे दिये ।आज भारत आतंकवाद ,भृष्टाचार,जातिवाद के पीड़ित है ।अतः समय आ गया है की हम इसको भारत से भगा दे।नगर सह मंत्री सोनू ने बताया की अगर युवा जागरूक हो जाये तो भारत कॊ विकसित होने से कोई नही रोक सकता ।गणेश कुमार ने बताया की जिस तरह गाँधी जी ने भारती छोड़ो आन्दोलन की शुरुआत की जिसके फलस्वरूप देश आजाद हुआ ठीक उसी तरह आज भी हमे देश कॊ भिन्न भिन्न बुराइयों से मुक्त करने के लिये आन्दोलन चलाना होगा ।इस अवसर पर बेल रोड मोहल्ला प्रमुख रंजन शक्ति कुमार अमित रवि पिंटू मंटू ललन ,मुना सत्यवान ,मनीष सोनू विक्रम ,रवि रोहित सुमन अमन विमल रौशन कुंदन  रजनीकान्त बिट्टू अनुज श्याम इत्यादि उपस्थित थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.