दाउदनगर में एकअलग ही मामला प्रकाश में आया है।
बिना कनेक्शन के ही उपभोक्ता के पास बिजली बिल आ गया इस संबंध में खानकाह कादरिया अब्दालिया सुलेमानिया रशिदिया पुराना शहर वार्ड संख्या5 के सज्जादानशीं सैयद वलिउल्लाह अहमद कादरी ने सहायक विद्युत अभियंता से लिखित शिकायत की है।आवेदन में उन्होंने कहा है कि पुराना शहर वार्ड संख्या 5 स्थित दरगाह आस्ताना आलिया कादरिया पर बिजली लगाने हेतु रसीद कटवाया था।सर्विस कंज्यूमर नंबर व रीसीप्ट नंबर दर्शाते हुए आवेदन में कहा गया है कि अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं हुआ है।परंतु जुलाई 2017 में 3219 रुपये का बिल आ गया है।उन्होंने आवेदन में बिना कनेक्शन के आए हुए बिल को जांचोपरांत रद्द करने की मांग की है।
