साक्षर भारत मिशन के अन्तर्गत चल रहे पंचायत लोक शिक्षा केन्द्र तरार के कार्यालय में मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। वरीय प्रेरक सह सचिव भास्कर कुमार ने बताया कि 20 अगस्त को साक्षर भारत मिशन द्वारा आयोजित महा परीक्षा में पंचायत लोक शिक्षा केन्द्र तरार के कार्यालय पर 249 नव साक्षर एवं अक्षर आँचल योजना के तहत 120 नव साक्षर को शामिल होना है।जिसकी तैयारी पर चर्चा की गयी। केंद्राधीक्षक तरार पंचायत के राजकीय अभ्यास मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक होंगे। 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाएगा। 15 अगस्त को लोक शिक्षा केंद्र तरार के कार्यालय पर राष्ट्रीय झंडा फहराया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराया जाएगा। इसमें सभी नवसाक्षर, वी.टी. ,कार्यकारिणी समिति के सदस्य गण एवं ग्राम पंचायत – तरार के गणमान्य नागरिक सामिल होगे। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण एवं प्रसाद वितरण भी होगा। पंचायत लोक शिक्षा समिति तरार के तरफ से स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। शौचालय बनवाने एवं शौचालय जाने के लिए प्रेरित करने का भी कार्यकारिणी समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस बैठक में शामिल रामनिवास सिंह, लवकुश प्रसाद अवकाशप्राप्त लवकुश प्रसाद , बालमुकुंद प्रसाद सिन्हा,प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ,मोजम्मील हुसैन, कृष्णनन्दन राम, लीलावती देवी, कान्ती देवी, शान्ति देवी प्रमुख रूप से मौजूद थे
