अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय रामनगर में पौधारोपण किया गया।विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।प्रधानाध्यापक रामाकांत सिंह ने कहा कि 1957 के सिपाही विद्रोह से पनपे स्वतंत्रता संग्राम में कई उतार चढ़ाव देखा गया।भारत के कई वीर सपूत शहीद हुए।अंतोतगत्वा 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी नेअंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया। इसी का प्रतिफल हुआ की 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ।इस अवसर पर संकल्प दिलाया गया कि देश की एकता एवं अखंडता को बनाये रखेंगे। इस अवसर पर बृक्ष लगा कर पर्यावरण की रक्षा करने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर शिक्षक कपिलदेव सिंह,शिवप्रसाद राम ,प्रह्लाद प्रसाद तथा बाल संसद के सदस्य,मीणा मंच के सदस्य उपस्थित रहे।
