संतोष अमन की रिपोर्ट:-
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नगर परिषद द्वारा शहर,परेड ग्राउंड एवं विभिन्न सरकारी कार्यालयों की व्यापक स्तर पर सफाई करायी जा रही है।कार्यपालक पदाधिकारी वीपीन बिहारी सिंह ने बुधवार को सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्थानों व इलाकों की सफाई करायी जा रही है।साथ ही परेड ग्राउंड व सरकारी कार्यालयों की भी साफ सफाई करायी जा रही है।उन्होंने मुख्यमंत्री नली गली पक्कीकरण योजना के तहत शहर में चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया।