संतोष अमन की रिपोर्ट:-
खुले में शौच को बंद कराने हेतु सड़क पर उतरकर लोंगो को जदयू नगर कमिटी के सदस्य जागरुक करेंगे।उक्त आशय का निर्णय नगर जदयू की एक बैठक में लिया गया।अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ चुन्नु ने कहा कि शहर के चिंहित इलाकों में जाकर शौचालय विहीन घरों के गृहस्वामी को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।उन्हें बताया जाएगा कि खुले में शौच करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं।शौचालयविहीन घर के गृहस्वामी नगर परिषद में जाकर कार्यपालक पदाधिकारी से मिलें।इस मौके पर जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव,साधुशरण पटेल,दीनदयाल पटेल,नगीना देवी,प्रकाश कुमार,पवन पटेल,दीलीप मेहता,चिंटु मेहता,बलराम कुमार,धनराज कुमार,सिंटु पटेल,हरिनारायण मिस्त्री,राजू गुप्ता प्रमुख रुप से मौजूद थे।