दाउदनगर सिंचाई विभाग आईबी में आयोजित प्रेस वार्ता में जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चन्द्रवंशी ने कहा की बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनने के बाद ओबरा विधानसभा क्षेत्र व जिले के सर्वांगीण विकास को गति मिलेगी,मैंने दो बार विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी क्षेत्र नहीं छोड़ा और यहां के लोंगो के प्रेम व स्नेह के बदौलत वर्ष 2005 से इस क्षेत्र की सेवा करते आ रहा हूं।2015 में महागठबंधन में राजद को यह सीट मिलने के बाद टिकट से वंचित होने के बावजूद क्षेत्र को नहीं छोड़ा।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक क्षेत्र के विकास के प्रति सचेत नहीं दीखे और ओबरा से सत्तारुढ़ दल के महागठबंधन का विधायक होने के कारण मैं हस्तक्षेप नहीं करता था।अब जब एनडीए की सरकार फिर से बन गई है तो वे खुद पहल कर क्षेत्र के विकास को गति दीलाएंगे।जो गांव बिजलीविहीन हैं,वहां बिजली पहुंचायी जाएगी।2010 में जब निर्दलीय विधायक सोमप्रकाश सिंह थे तो उस समय भी मैंने चुनाव हारने के बावजूद स्वयं पहल कर विकास को गति दिलवाया।न्यूनतम आवश्यक कार्यक्रम के तहत बिहार को मात्र 442 करोड़ मिले थे,जिसमें से 42 करोड़ रुपया सड़क निर्माण मद में इस क्षेत्र को दिलविया था।अंगराही,चमन बिगहा,दौलतपुर,मेघपुर,कैथी,पोकठा,मखरा,पकड़ी,करसांव समेत अनेक गांवो में सड़क का निर्माण करवाया।कई पुल बनवाए गये।जिला संचालन समिति का सदस्य होने के नाते दाउदनगर शहर में कई पीसीसी सड़क व नाली निर्माण की योजनाओं की स्वीकृति दिलवायी। उन्होंने कहा कि मौलाबाग स्थित सूर्यमंदिर परिसर में सामुदायिक भवन सह मैरेज हॉल का निर्माण उनकी पहल की देन है,लेकिन कुछ लोग इसका श्रेय पूर्व एसडीओ को देते हैं।उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी।बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और हमारी प्रशासन से अपेक्षा है कि इसे लागू कराने में शत प्रतिशत योगदान दे।श्री चंद्रवंशी ने कहा कि दहेज प्रथा व बाल विवाह जैसे कुप्रथा के खिलाफ जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा गांव व पंचायत स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह,जदयू के जिला उपाध्यक्ष विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी,प्रखंड अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी,पैक्स अध्यक्ष नवलेश यादव,जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद,मो.गुड्डु,कन्हाई पासवान,सिंटु पटेल,कमलेश चंद्रवंशी भी मौजूद रहे।
