स्वच्छता पखवारा के तहत दाउदनगर बाज़ार समिति परिसर में नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले स्वच्छता अभियान चलाया गया। संस्था से जुड़े लोगो ने स्वच्छता का सन्देश दिया और कहा कि लोगो को इसके प्रति जागरूक करें।लोगो की जागरूता से ही यह अभियान सफल होगा,सरकार इस प्रयास में लगातार जुटी है। 1 अगस्त से 15 अगस्त तक नेहरू युवा केंद्र विभिन्न जगहों पर स्वच्छता अभियान चला रही है ।
इस मौके पर संतोष अमन विद्यार्थी क्लब ,नीलम मनोहर दुर्गा क्लब महावर,अजित कुमार नेहरू क्लब सिन्दुवार,अशोक कुमार,शुशील कुमार,युवराज सिंह,डॉ महेश सिंह,दीपक कुमार,अजित,दीपक,जीके यादव,अजित दामोदर अनुपम कुमारी एवं अन्य उपस्थित रहें।
