आखिर कब तक लाचार व्यवस्था का शिकार होना पड़ेगा शिक्षको को 


          दाउदनगर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का  वेतन में हो रहे विलम्ब को लेकर शिक्षकों ने  घेराव किया। शिक्षको ने आरोप लगाया की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ओबरा और दाउदनगर दोनों का प्रभार होने के बावजूद ओबरा प्रखंड का वेतन एक सप्ताह पहले हो गया और दाउदनगर में वेतन अबतक नहीं मिला है। यह किसकी लापरवाही है।शिक्षक बसंत कुमार सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने सवाल उठाया कि हर बार दाउदनगर प्रखंड के शिक्षको को वेतन विलम्ब से क्यों मिलता है।अगर बी आर पी सही से काम नहीं कर रहे है तो उन्हें रखा क्यों गया है?अगर जिला कार्यालय से दिक्कत हो रही है तो अपने इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात कर क्यों नहीं की गयी?अबतक बकाया वेतन एरियर का एडवाइस बनाकर जिला क्यों नहीं भेजा गया? सम्वर्धन कोर्ष हेतु अबतक डिटेल जिला कार्यालय में क्यों नहीं भेजा गया,बहुत सारे शिक्षकों का पूर्व का वेतन बिना नोटिश के  क्यों रोका गया है, आखिर कब तक लाचार व्यवस्था का शिक्षको को शिकार होना पड़ेगा।शिक्षकों ने बताया कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर बी आर सी का घेराव किया गया। परन्तु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण फोन पर बात की गई तो वे समस्या का समाधान हेतु शनिवार को 2 बजे से वार्ता के लिए तैयार हुए। इस मौके पर दीपक कुमार,अमरेश कुमार,शैलेश कुमार,रोहित कुमार,कुमार सुमन,रामपदारथ,मृत्युंजय कुमार,भीम कुमार,नागमणि समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.