महागठबंधन का उद्देश्य सांप्रदायिकता से लड़ने एवं संघमुक्त भारत का निर्माण था,लेकिन नीतीश कुमार घुटनाटेक मुख्यमंत्री साबित हुए,उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद की वरिष्ठ नेत्री डा.कांति सिंह ने सिंचाई विभाग आइबी में आयोजित तैयारी समिति की बैठक में कही।यह बैठक 27 अगस्त को पटना में राजद द्वारा आयोजित भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली की सफलता के लिए आयोजित की गयी थी।प्रखंड राजद अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रैली को सफल बनाते हूए हिटलरशाही मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना है।रैली प्रभारी एवं पूर्व सांसद रामजी मांझी ने कहा कि महागठबंधन को तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनाकर नीतीश ने जनादेश का अपमान किया है।ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिंहा ने कहा कि सांप्रदायिक एवं फासिस्टवादी शक्तियों से लड़ने के लिए हम राजद कार्यकर्ता तैयार हैं।सरकार राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाने का काम कर रही है।राजद की नीतीयों एवं सिद्धांतों को लोंगो के बीच जाकर समझाने का कार्य करें।राजद प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि ओबरा व दाउदनगर में 16 से 26 अगस्त तक एक एक जागरुकता रथ घूमेगा।रैली में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया गया।राजद जिलाध्यक्ष कौलेश्वर प्रसाद यादव,सुबोध सिंह,रैली के प्रखंड प्रभारी शंकर यादवेंदु,जिला पार्षद सरोज देवी,राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज,युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार,मुखिया संघ के अध्यक्ष कुणाल प्रताप,डा.फजलु रहमान,छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सुमित कुमार यादव,राजकिशोर राय समेत अन्य वक्ताओं ने अपने विचार दिए।इस मौके पर कमलेश पहलवान,ललिता देवी,अरविंद सिंह,संजीत यादव,नवलेश यादव,ब्रजकिशोर मंडल,कृष्णा यादव,जफरुल हसन अंसारी समेत सभी पंचायत अध्यक्ष,प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

