आज दिनांक 3 अगस्त को लक्ष्मी भवन दाऊदनगर में युनिबिक कुकिज बिस्कुट का उद्घाटन किया गया। जन अधिकार पार्टी दाऊदनगर इकाई के प्रखण्ड अध्यक्ष गणेश कुमार ने फिता काटकर उद्घाटन किया। यूनिबिक कूकीज़
कम्पनी का प्रो0 परमजीत सिहं हैं। इस अवसर पर जय प्रकाश नारायण, रबि कुमार, जाप कार्यकर्ता चंदन कुमार, अंगीरा कुमार पंकज, प्रेम कुमार तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
