आज ओबरा मे अभावीप नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीमं ओबरा प्रखण्ड विकाश पदाधिकार शेलेन्द्र कुमार को एक ज्ञापन दिया और खरांटी मध्य विधालय में भवन निर्मान और पढ़ाई की सुविधा की मांग की इस बारे में पुष्कर ने बताया की कुछ दिन पहले बच्चो की शिकायत पर अभाविप की टीमं वहा गयी थी तो पाया की गांव का यह विधालय अनियमिताओं का शिकार है वहा लगभग 1000 बच्चे पढ़ते है परंतु रूम केवल दो हि है और वहाँ भी पढ़ाई नहीं होती।शिक्षक लोग वहाँ केवल टाइम पास कर रहे थे ।बच्चो ने बताया था की उन्हे वहाँ उचित पढ़ाई नही मिलती अतः अभावीप के दिये ज्ञापन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तुरंत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है और 10दिनो के अंदर जाँच कर रिपोर्ट देने का निर्णय दिया इस अवसर पर नगर सह मंत्री सोनू रवि अंकित रंजन इत्यादि छात्र उपस्थित थे

