मंगलवार को प्र मनरेगा कार्यालय में को स्थानांतरित कर्मियों के लिए विदाई व नए पदस्थापितों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन हुआ|
कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया|
इन्होने नए आये सभी कर्मियों के लिए कहा कि सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें, इन्होने विशेष कर इंदिरा आवास व शौचालय निर्माण के साथ पौधरोपण और अन्य जनोपयोगी योजनाओं पर बल दिया।
कार्यक्रम में कनीय अभियंता धीरेन्द्र कुमार सिंह, तकनीकी सहायक हरेन्द्र कुमार शर्मा, पंचायत रोजगार सेवक प्रमोद साव, अमरेश कुमार, सुधीर कुमार समेत अन्य को विदाई दी गयी। पीओ ने कहा कि सभी ने बेहतर सहयोग किया,अच्छे ढंग से योजनाओं को कार्यान्वित किया| नव पदस्थापित कनीय अभियंता मो.रागीब मसउद, पंचायत रोजगार सेवक शैलेन्द्र कुमार, हरेन्द्र कुमार व अन्य का स्वागत किया गया|