युवा राजद के प्रखंड प्रवक्ता सुनील कुमार ने बिहार की एनडीए सरकार को फर्जी सरकार करार देते हुए कहा है कि यह फर्जी सरकार ज़्यादा दिन नही चल पाएगी।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को धोखा देकर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाया है। अब जनता देखना चाहती है कि यह सरकार महागठबंधन के साझा घोषणा पत्र को पूरा करती है कि या भाजपा के घोषणा पत्र के अनुसार स्कूटी और गरीबों के रंगीन टीबी मिलता है।उन्होंने कहा कि दाऊदनगर युवा राजद और वे खुद इस.सरकार के हरेक फैसला पर नज़र गडाए हुए हैं और आम जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने पर अपने साथियों के साथ सड़क पर सर्घष करेंगे। हमारे नेता तेजस्वी यादव विधानसभा मे सरकार को जनता के काम लिए मजबूर करेंगे और सर्घष करेंगे। आज तक नीतीश कुमार को विपक्ष के नेता कमज़ोर मिला होगा लेकिन आज विपक्ष मे सबसे मज़बूत और युवा नेता तेजस्वी यादव से पाला पड़ा है।
