आज भी रविवार कॊ अभाविप टीम प्रति सप्ताह की भाँति ओबरा मे थाना मोड़ से पास दलित बच्चो से बिच नि शुल्क शिक्षा प्रदान किया ।और उनके बिच नि शुल्क पठन सामग्री भी वितरित की।नगर मंत्री पुष्कर ने बताया की ओबरा मे यह पिछले दो सालो से चलाया जा रहा है ताकि दलितों का विकाश हो सके।आज आजादी से इतने साल बीतने से बाद दलित शिक्षा से वंचित है इसीलिये वे विकास से वंचित है अत शिक्षा से द्रारा हि वे विकाश कर सकते है ।इस अवसर पर सोनू ,रंजीत विक्रम उपस्थित थे
