संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर प्रखंड के ग्राम कचहरी के सचिव संघ की एक बैठक अध्यक्ष भूषण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।जानकारी देते हुए श्री कुमार ने बताया कि बैठक के माध्यम से ग्राम कचहरी में जल्द से जल्द चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की गयी।उन्होंने कहा कि ग्राम कचहरी में नोटिस तामिला हेतु पंचायती राज विभाग पटना के पत्रांक 5108 दिनांक-31 मई 2017द्वारा चौकीदारों की सेवा लेने का निदेश दिया गया है।इस निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी औरंगाबाद कार्यालय (जिला पंचायत शाखा)से ज्ञापांक-859 पं दिनांक-17 जुलाई 2017 द्वारा पत्र निर्गत किया गया है।लेकिन अभी तक ग्राम कचहरी में चौकीदार की व्यवस्था नहीं की गयी है।जिसके कारण नोटिस तामिला कराने में दिक्कत हो रही है।इस मौके पर प्रखंड सचिव नीरज कुमार पांडेय,सुनिता कुमारी,कमला कुमारी,मनोज कुमार,मनोरमा देवी,अनिता देवी,सारिका कुमारी मौजूद रहे।