राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर वीआईपी सुविधा हटा लेने की केंद्र सरकार के कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।उन्होने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि लालू प्रसाद कोई सामान्य हस्ती नहीं हैं।भाजपा की सोची समझी रणनीति के तहत यह कार्रवाई कर देश में इनकी लोकप्रियता को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है,जो अत्यंत ही निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई है।उन्होंने इस नीति का विरोध करते हुए उनकी सुविधा को लौटाने की मांग की है।
