दाउदनगर बारुण रोड पर पिराहीबाग के पास बाइक के धक्के से 45 वर्षीय युवक साकीब उर्फ संजय खान गंभीर रुप से जख्मी हो गये।घटना सोमवार के रात की है।बताया जाता है कि वे ट्यूशन पढ़ाकर साइकिल से पुराना शहर वार्ड संख्या तीन स्थित अपने घर जा रहे थे।उसी दौरान बाइक के धक्के से वे जख्मी हो गये।स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है।
