रालोसपा के दलित महादलित प्रकोष्ठ का अध्यक्ष टुल्लु रावत को बनाये जाने पर रालोसपा नगर अध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में बैठक कर हर्ष व्यक्त किया गया।मीठाई खिलाकर रालोसपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।वक्ताओं ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने श्री रावत को पार्टी के दलित महादलित प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाकर सम्मान दिया है।ये संघर्षशील व जुझारु कार्यकर्ता हैं।श्री रावत ने कहा कि दलितों,पीड़ीतों एवं शोषितों को जगाने का कार्य वे करते रहेंगे।12 अगस्त को औरंगाबाद जिले में आयोजित आक्रोश दिखाओ शिक्षा बचाओ सम्मेलन की तैयारी जोंरो पर चल रही है।इस मौके पर संजय कुमार,मंटु कुमार,गोविंद राम,अरविंद राम,जीतेंद्र राम,वीरेंद्र कुमार,राजपाल रजक,राजा कुमार आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।।
