कल अकबरपुर, शमशेरनगर दाउदनगर में तिरुपति एच पी पेट्रोल पम्प पर अनुमंडल अनुश्रवण समिति सदस्य सह भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने औचक निरीक्षण किया जिसमें पेट्रोल पम्प की गुणवत्ता सही पाई गई।
श्री तिवारी ने बताया की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार की विरुद्ध कई तरह के योजनाओं के माध्यम से भ्रष्टाचार को रोकने का कार्य किया जा रहा है। पुरे हिंदुस्तान में सभी तेल कम्पनियों के सक्षम पधाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को निर्देशित किया गया की आम जनता द्वारा हमेशा शिकायत मिलता है की सभी पेट्रोल पम्पों पर तेल मापदंड से कम दिया जाता है इसलिए हरेक प्रमंडल स्तर पर सभी पम्प डीलरों को बुलाकर यह निर्देशित किया गया है की ग्राहकों को नोजल से पाँच लिटर मेजर के द्वारा टंकी में दिया जाये ताकि ग्राहकों को पैसे के अनुसार उचित तेल मिल सके।
श्री तिवारी ने कहा मोदी जी ने इस योजना को गुणवत्ता एवं माप जाँच अभियान के रूप में रखा है। सरकार के द्वारा यह निर्देशित किया गया है की सभी पेट्रोल पंपों पर इस योजना के तहत गुणवत्ता एवं माप जाँच अभियान का बैनर सभी पेट्रोल पम्पो पर लगाना अनिवार्य है ताकि किसी भी ग्राहक को शक हो तो इस योजना के तहत पम्प के नोजल से पाँच लीटर मेजर में तेल लेकर अपने गाड़ी के टंकी में डाल सके।
श्री तिवारी ने बताया की आम जनता के माँग पर मोदी सरकार कृत संकल्पित है। बारी बारी से पेट्रोल पम्प हो, जनपरनाली दुकान हो या मिट्टी तेल टंकी हो यह नियम लगेंगे जँहा से गड़बड़ी की सुचना प्राप्त होगी उनपर कड़ी करवाई होगी।

Ashiwani tiwari mere, sarb pratham tichar he,jinhone mujhe pencil pakrakar ka kha sikhaye h, thanks sir, I love you