अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जिला बैठक नगर मंत्री अमित गुप्ता के नेतृत्व में औरंगाबाद के सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुआ ।
बैठक में उपस्थित प्रदेश मंत्री दीपक कुमार ने विश्व विद्यालय में होने वाले छात्र आंदोलन को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा की निरंकुशता को समाप्त करने हेतु औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों से स्थानीय शिक्षा संबंधी मुद्दों को लेकर छात्र हजारों की संख्या में विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे एवं स्थानीय मुद्दों पर मांग करेंगे इस हेतु प्रत्येक प्रखंड से नेतृत्वकर्ता भी बनाए गए हैं जो अपने इकाई से आने वाले छात्रों के साथ संपर्क स्थापित करेंगे ।साथ ही विभाग संयोजक राहुल कुमार ने आगामी सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि इस वर्ष विद्यार्थी परिषद पूरे जिले में 25000 छात्रों तक पहुंच सदस्य बनाएंगे साथ ही सदस्यता के संदर्भ में विभाग संदस्यता प्रमुख राहुल कुमार ,जिला सदस्य प्रमुख नितेश कुमार ,औरंगाबाद नगर सदस्यता प्रमुख अमित गुप्ता, नवीनगर सदस्यता प्रमुख विवेक कुमार, मदनपुर विशाल कुमार ,देव रवि मिश्रा ,ओबरा पुष्कर अग्रवाल, दाउदनगर आर्य केसरी, रफीगंज शुभम सिंह ,फेसर सौरभ सिंह को सदस्यता का प्रभार दिया गया। साथ ही प्रत्येक इकाई से कई छात्र दूसरे इकाइयों में जाकर भी सदस्यता करेंगे ।इसके लिए एक दिन विशेष सदस्यता अभियान में रखा गया है इसके माध्यम से प्रत्येक कार्यकर्ता एक दिन के लिए अपने इकाई से निकलकर कौलेज, कोचिंग, हॉस्टल, लॉज आदि में जाकर संपर्क करेंगे ।
इस अवसर पर जिला संयोजक सौरभ सिन्हा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य काली, शुभम पांडे ,शिव शंकर कुमार, रमेश कुमार, मृतुंजय पांडे ,पूर्ण प्रकाश, भीम, प्रभात चंद्र ,सुमित कुमार ,विकास, अजीत ,अनूप मिश्रा ,आदित्य ,दीपक, विशाल, रवि, शुभम, टून टून ,आलोक, अभय, अमित, दिनेश, विकास सौरभ, विकास ,अंगद, अमित, सतीश, विशाल आदि उपस्थित रहे।
