सावन महीने में श्रद्धालुओं का बाबा धाम जाने का सिलसिला जारी है।कोई श्रद्धालु जत्था में बाबा धाम के लिए रवाना हो रहे हैं तो कोई रेल या अन्य माध्यम से।स्थानीय स्तर पर विभिन्न शिवालयों एवं मंदिरों में पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालु बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष के साथ देवघर (बाबा धाम)के लिए रवाना हो रहे हैं।इसी क्रम में दाउदनगर प्रखंड के शमशेरनगर गांव से कांवरिया संघ का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ।इस जत्था में अरविन्द लाल, दिलीप कुमार,मृत्युंजय कुमार ,दिलीप कुमार ,दीपक कुमार डब्लू कुमार ,शम्भू चौरसिया, प्रमोद चंद्रवंशी शामिल हैं।इनलोंगो ने कहा कि बाबाधाम जाने से भक्तों की मनोकामनापूर्ण होती है।वहीं दूसरी ओर काफी संख्या में श्रद्धालु दाउदनगर से गुप्ता धाम व देवकुंड पहुंचकर भी भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर रहे हैं।
