
राशिद इमाम की रिपोर्ट:
कल दिनांक 20 जुलाई को अंजान शहीद वार्ड नं 09 के पास लगे फ़र्स्ट एड बॉक्स द्वारा घायल का उपचार किया गया। जानकारी के मुताबिक़ मेन रोड से एक युवक बाइक से गुज़र रहा था जिस दौरान उसकी दुर्घटना हो गई। हल्की सी चोट लगी जिसका उपचार पोर्टल द्वारा लगवाए गए फ़र्स्ट एड बॉक्स में रखे दवाओं से किया गया। दुर्घटनाग्रस्त युवक मोहम्मद राजा का उपचार रंजित कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
ज्ञात होकि फ़र्स्ट एड बॉक्स दाऊदनगर.इन एवं नवज्योति शिक्षा निकेतन के सौजन्य से लगवाया गया है जिसमें ज़रूरी दवाइयों की आपूर्ति लगातार की जाती है।