दाउदनगर थानाक्षेत्र के देवदतपुर गावँ में नहर में डूबने से छह वर्षीय बालक की मौत हो गई।मृतक का नाम प्रिंस कुमार पिता सनोज चौधरी है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह छः बजे सुबह शौच के लिये गया था ,पानी के लिये देवदतपुर नहर पुल के पास गया उसका पैर फिसलने के कारण नहर में जा गिरा नहर के तेज़ धार में बह गया,ग्रामीण व् शिक्षक गौतम बाबू के नेतृत्व में राहत कार्य चलाकर शव की खोज बिन जारी रखा जो रात्रि 11.30बजे मखरा के पास शव को नहर में बहते पाया गया। मृतक की माँ कौशल्या देवी एवं परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।ग्रामीण विवेक कुमार,विकास चन्द्रवँशी ,मनीष,बसन्त,अर्जुन चौधरी आदि ग्रामीणों ने प्रशासन से मुवावजा की मांग की है तथा ग्रामीणों में किसी जनप्रतिनिधि के न आने पर नाराजगी भी देखी गई।
