आज दिनांक 16/07/2017 दिन रविवार जन अधिकार पार्टी की बैठक दाउदनगर पुरानी शहर में प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार कि अध्यक्षता में बैठक आहूत कि गई।
जिसमें गणेश कुमार के द्वारा प्रेम कुमार को प्रखंड उपाध्यक्ष ,एवं तिन सदस्यीय कार्यकारिणी कमिटी गठित कि गई। जिसमे अरूण कुमार मेहता,अंगीरा कुमार पंकज, और चंदन कुमार को कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया।
इस अभियान में गणेश कुमार ने कहा की इससे पार्टी का जनाधार बढ़ेगा ।आने वाले दिन में पार्टी की मजबूती मिलेगी और लोंगो का झुकाव इस पार्टी की ओर बढ़ी है। तथा इस वक्त विहार में राजनीतिक पार्टियों का नैतिक ह्रास हो गया है अतः हम आदरणीय श्री पप्पू यादव की प्रेरणा से इस पार्टी को मजबूत करेंगर।इस अवसर पर सचिव सुमित कुमार भारती, निरंजन कुमार, रविन्द्र कुमार ,राजादशरथ एवं अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
