आज दिनांक 16-07-017 रविवार को युवा राजद प्रखंड प्रवक्ता ने अपनी अवास जिनोरिया स्थित पथरकटी भवन मेन रोड NH 98 से चलकर जिनोरिया स्टैंड मे भाजपा के विरोध और सुशील मोदी का पुतला दहन किया गया युवा राजद प्रखड प्रवक्ता सुनील कुमार , प्रदेश महासचिव एंव मुखिया संध अध्यक्ष कुणाल प्रताप , युवा प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव और मुन्ना अजीज , के नेतृत्व मे संयुक्त रूप से पुतला दहन किया गया जिस तरह से लालु के परिवार पर बदले की राजनीति कर रही है वो एक मानसिक संतुलन से ग्रसित ब्यकती या तो राजनीति मे लालु यादव के बडते कद से डर गई हो । लालु परिवार पर जो भी करवाई हो रही है भाजपा एक मक़सद गंठबंधन को तोड़ना और जिस तरह से तेजस्वी यादव अपनी काम से लोगों के बीच लोकप्रियता बडाई उससे डर कर भाजपा ने अपनी सरकारी तंत्र से लालु यादव और विपक्ष का अवाज दबाना चाहती है लेकिन ये लालु यादव के रहते संभव नहीँ है जो तेजस्वी जी के इस्तीफ़ा माँग रहे वो कौन हैसियत से माँग रहे है तेजस्वी जी जनता के द्वारा चुने गए है तेजस्वी जी अपनी जनता को भरोसा नहीँ टूटने देगे जिस सोच के साथ भाजपा लालु परिवार’ पर करवाई कर रही है वो कभी सफल नहीँ होगा । देश के कई नेता के पास बेनामी संपत्ति के भंडार है लेकिन केवल लालु यादव को नायक से खलनायक बनाने की पुरी कोशिश कर रही है भाजपा । भाजपा नेता सुशील मोदी ने जिस तरह तेजस्वी जी के नबालिक कहने पर और सुशील मोदी ने उसका तुलना एक निर्भया कांड से कर के समाज मे रहने वाली लड़कियों को मज़ाक उड़ाया वो एक मानसिक संतुलन से ग्रसीत नेता ही दे सकता है अगर भाजपा ने अपनी गंदी राजनीति और बदले की करवाई से नहीँ बाज़ आई तो युवा राजद दाऊदनगर भाजपा के ख़िलाफ़ पंचायत स्तर तक आदोलन को तेज करेगा जिनोरिया मे हुई पुतला दहन मे भारी विरोध किया गया और युवा वर्ग मे मोदी ख़िलाफ़ जबरदस्त ग़ुस्सा देखा गया पुतला दहन मे शामिल सभी लोगों ने एक स्वर मे बोले की तेजस्वी यादव पर हो रही करवाई बदले कि करवाई है पुतला दहन मे शामिल पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार ,युवा नेता राजकिशोर राय , करमा पंचायत निवासी विनय विनायक ,गुडु कुमार,रंजन ,पंकज,नवलेश कुमार ,ब्बलु ,अतुल,सुनु,विकास,मनी,दिपक,गौतम,कल्याण,चंदन ,अजय,शशी आदी लोग उपस्थित रहे
