अगर नही किये हैं ये काम तो कट सकती है आपकी बिजली कनेक्शन

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

विद्युत विभाग बिजली बिल को लेकर फिर कमर कस ली है।बकाया बिजली बिल रखने वाले बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।सहायक विद्युत अभियंता प्रीतम कुमार ने बताया कि दाउदनगर और ओबरा में जल्द ही अभियान चलाकर पांच हजार रुपये से अधिक बकाया बिजली बिल रखने वाले बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाएगा और बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।यदि किसी उपभोक्ता को बिजली बिल नहीं मिल रहा है तो वे इसकी सूचना कार्यालय में पहुंचकर एक बार जरुर दें।उन्होंने यह भी बताया कि प्रोजेक्ट के कार्यों के लिए एजेंसी बदल गयी है।नयी एजेंसी जल्द ही कार्य प्रारंभ करेगी।उक्त एजेंसी का कार्य दाउदनगर में एलटी लाइन के केबलिंग करना,ट्रांसफर्मर की क्षमता का विस्तार करना एवं आवश्यकतानुसार अतिरिक्त ट्रांसफरमर लगाना है।इस नयी एजेंसी द्वारा करीब डेढ़-दो महीने के भीतर कार्य शुरु कर दिए जाने की संभावना है।

One comment on “अगर नही किये हैं ये काम तो कट सकती है आपकी बिजली कनेक्शन
  1. Murshidalam says:

    Kisi ka kanecsan me karban lag jay tu used banane Wale ka bhi suvidha hona cahiya is par dahyan dene ki jarurat hay…………………

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.