भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शांति पूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर प्राथमिक दर्ज कर पक्षपात किया।उक्त बातें भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने कहा;
- श्री तिवारी ने बताया कि कर्मारोड वर्षो से गढ़ा में तब्दील है,औरंगाबाद ग्रामीण व शहरी क्षेत्र का बहुत बड़ा हिस्सा उस रोड में निवास करते हैं;तथा उस रोड से बहुत दूर तक आवागमन का साधन है,सरकार व जिला प्रशाशन कुंठी मार बैठी है,भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जाम किया गया था व बिल्कुल शांति पूर्ण हो कर के लोग बैठे थे क्योंकि लाखों जनता का समस्या का विषय था।श्री तिवारी ने बताया कि स्थानीय विधायक के निर्देश पर हमारे युवा कार्यकर्ताओं को फसाने का काम किया है। श्री तिवारी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर प्राथिमिकी नही उठाया जाता है तो युवा मोर्चा ही नही भारतीय जनता पार्टी व औरंगाबाद जिले के तमाम जनता के साथ समाहरणालय पर धरना देंगे।जिले के तमाम प्रशासन पोल खोलेंगे।।