खुले में शौच के कारण कई बीमारियाँ फैलती रहती है।खुले में शौच से हमारे वातावरण में वायु प्रदूषण तो फैलती ही है।ठोस मल पानी में बहकर जल को प्रदूषित करता है।यह जल हमारे स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करता है।जलजनित बीमारियों के कारण ही खुले में शौच से जल का प्रदूषित होना।जिससे कई तरह के कीटाणु फैलते हैं। उपरोक्त बातों की जानकारी पाथ के प्रखंड मॉनिटर अरविन्द कुमार सिन्हा ने ओबरा के खरांटी ग्राम स्थित आंगनवाडी केंद्र संख्या 45 एवं गिरा के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 60 पर आयोजित सामुदायिक बैठक में मच्छरजनित बिमारियों से महिलाओं व् किशोरी बालिकाओं को जागरूक करते हुये कही । बैठक में जब श्रीसिन्हा ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुये यह कहा कि लोगों को खुले में शौच नहीं करना चाहिये, तब वहां की महिलाओं ने श्री सिन्हा को बीच में बात को काटते हुए कही कि सरकार जब तक हमारे घरों में शौचालय नहीं बनायेगी तबतक हम लोग खुले में शौच करते रहेंगे ।यदि सरकार को हमारे ग्राम को खुले से शौचमुक्त व् आदर्श ग्राम बनाना है तो पहले उसे हम सब के घरों में शौचालय बनाना होगा ।
बैठक में श्रीसिन्हा ने बताया कि गंदगी में मच्छर का जन्म होता है जिससे मच्छरजनित ए. इ. एस. बिमारियों मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनिया,मस्तिष्क ज्वर(दिमागी बुखार),जीका वायरस व् रोटा वायरस होती है जो काफी खतरनाक,जानलेवा व् लाईलाज है । ये सभी बीमारियाँ मादा मच्छर के काटने से होती है । इन सभी बीमारियों में से सबसे अधिक चर्चित,लाईलाज व् जानलेवा मस्तिष्क ज्वर है जो मादा क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने होता है ।
श्रीसिन्हा ने बताया कि उपरोक्त सभी बिमारियों में तेज बुखार के साथ उलटी व् कंपकंपी होता है इसलिये इसे कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिये । रोगी को शीघ्र हीं ठंढे पानी की पट्टी देकर निकटतम सरकारी अस्पताल भेजना चाहिये । रोगी को खभी भी ओझा,बाबा,मौलवी व् झोला छाप डॉक्टर पास नही भेजना चाहिये वर्ना रोगी की स्थिति खराब हो सकती है और रोगी की जान जा सकती है ।
बैठक में सेविका चिंता कुमारी,रामवती देवी,सहायिका सुनीता देवी व् मालती देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं
इसके पूर्व श्रीसिन्हा द्वारा मायर शमशेरनगर (पीड़ि)के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 95 एवं शमशेरनगर बाजार स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 94 पर आयोजित बैठक में सेविका सुमन देवी,कमला देवी सहायिका इंदु देवी व् मिनती कुमारी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं ।
