संतोष अमन की रिपोर्ट:-
अमरनाथ यात्रा पर आंतकवादियो के द्रारा किये गये कायराना हमले के विरोद्ध मे आज अभावीप ओबरा कि इकाई के द्रारा नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व मे ओबरा के खरांटी गाँव मे एक कैंडल मार्च निकाला गया जो पूरे खराटी से होकर शहीद जगतपति स्मारक मे जाकर शहीदों को श्रधांजलि देकर ख़त्म हुआ !सैकड़ो कि संस्या मे उपस्थित लड़को और गाँव के लोगों ने भारत माता कि जय, और शहीद लोग अमर रहे ,पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारों के साथ कैंडल मार्च निकाला।पुष्कर ने बताया की अमरनाथ यात्रा पर यह हमला कायराना और नपुंसकता को दर्शाता है सरकार को इस पर कड़ा क़दम उठाना होगा खराटी मोहल्ला प्रमुख रवि ने बताया की अब समय आ गया है कि आंतकवादियो को जड़ से ख़त्म किया जाये तभी जाकर भारत मे अमन कायम हो सकेगा युवा नेता शुभम ने कहाँ कि इस घटना ने युवाओं के मन मे कौर्ध कि भावना भर दी है अब इसे बर्दास्त नही किया जा सकता अतः सरकार को ठोस कदम उठाना हि होगा।इस अवसर पर नगर सह मंत्री सुदीप ,सोनू कुमार ,रवि ,मुन्ना ,रंजन ,प्रमोद ,सोनू !अंकित ,अमित पंकज ,ललन ,प्रकाश ,नीरज ,सुरेन्द्र शम्म्भु इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Hum aapas Me lad baethe to desh ko kon sambhale gaa?