ज़रा सी बारिश होते ही दाउदनगर के नगर परिषद का पोल खुल जाता है। वजह, समय पर सही तरीक़े से नाली का साफ़-सफाई न होना। जिसके कारण हल्की बारिश होने से ही गली-चौराहों पर बरसात का पानी जमा हो जाता है और लोगों का चलना मुहाल हो जाता है।
गाज़ी मियां के फाटक, वार्ड सं०14 के निवासी ग़ुलाम रहबर का कहना है के उनके मोहल्ले में बारिश होने की वजह से जल-जमाव की समस्या उत्तपन्न हो जाती है। जिस वजह से मोहल्लेवासीयों के साथ-साथ राहगीरों का चलना दुस्वार हो जाता है। जिसका मुख्य वजह नियमित रूप से नाली का साफ़-सफाई का न होना है।
