शहर के वार्ड संख्या 2 के निवर्तमान वार्ड पार्षद राम औतार चौधरी ने एस डी ओ सह नप के प्रशासक को पत्र लिखकर इस वार्ड में संवेदकों द्वारा रोड व नाली निर्माण कार्य नहीं शुरु करने की शिकायत की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि इस वार्ड में विनय चौधरी के घर से कृष्णा चौधरी के घर होते हुए मुहल्ला तकेया में सोन रोड (कैलाश राम के घर तक) पीसीसी तक एवं रामनरेश सिंह के घर (पीसीसी के छूटे हुए भाग) से सच्चिदानंद वर्मा के घर तक रोड नाली निर्माण हेतू प्रकाशित निविदा को लगभग तीन-चार माह पूर्व लॉटरी से संवेदकों को कार्य आवंटित किया गया था। कार्य निष्पादित करने का समय दो महीना निर्धारित था। दोंनो स्थानों पर अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया है।