केंद्रीय अंतस्थलीय मत्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर (पश्चिम बंगाल) ने महिला कॉलेज दाउदनगर के प्राणी विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार चतुर्वेदी को कांग्रेस ऑफ जुलॉजी गोल्ड मेडल अवार्ड 2017 से सम्मानित किया है। यह सम्मान मिलने पर महाविद्यालय के सचिव रघुवंश सिंह, प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद सिंह, प्रो. महेश्वरनाथ ओझा, प्रो.अवधेश सिंह, प्रो. हरवंश सिंह, डॉ यशलोक कुमार आदि ने उन्हें बधाई दिया है। डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि ऑल इंडिया कांग्रेस ऑफ जूलॉजी प्रत्येक वर्ष अपने वार्षिक सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के जीव वैज्ञानिकों को गोल्ड मेडल अवार्ड प्रदान करता है।