संतोष अमन की रिपोर्ट:-
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत दाउदनगर पीएचसी एवं अनुमंडल अस्पताल में लगाये गये विशेष शिविर में 336 गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की गई। पीएचसी में महिला चिकित्सक डा0 नम्रता प्रिया, चिकित्सा पदाधिकारी डा0 विनोद प्रसाद शर्मा एवं डा0 उपेंद्र कुमार सिंह ने 218 एवं अनुमंडल अस्पताल में डा0 सुप्रिया गुप्ता एवं डा0 राजेश कुमार ने 118 गर्भवती महिलाओं की जांच करते हुये उन्हें आवश्यक सलाह दिया। कई प्रकार के जांच भी निशुल्क कराये गये और आवश्यक दवायें भी दी गई। बताया गया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक महीने के 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की जाती है और निशुल्क पैथोलाॅजिकल सुविधा प्रदान की जाती है। 9 जुलाई को रविवार होने के कारण सोमवार को यह शिविर लगाया गया। अनुमंडल अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह, पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक विकाश शंकर, बीसीएम शशिकांत कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहे।
