सड़क पर जलजमाव से पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड को जोड़नेवाली जिनोरिया कोठीया पथ की स्थिति जर्जर हो चुकी है।इस सड़क की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि बरसात के मौसम में सड़क पर बने गड्ढों में जलजमाव व्याप्त हो गया है।ग्रामीणों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। दाउदगर औरंगाबाद पथ स्थित करमा पंचायत के जिनोरिया गांव से यह पथ धेवही,सेवही,मायापुर,धनांवा,विश्वंभर बिगहा होते हुए ओबरा प्रखंड के तुतुरखी होते कोठीया तक जाती है।यह सड़ख नहर से भी सटी हुई है।करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह ने इस सड़क का जीर्णोद्धार कराने की मांग डीएम से करते हुए बताया कि वर्ष 2011-12 में इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से कराया गया था।उसके बाद मरम्मति एवं मेंटनेंस पर ध्यान नहीं दिया गया।सड़क उखड़ते गयी और जर्जरता का शिकार होते गया।सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे भी बनते गये और बरसात में सड़क पर जलजमाव उत्पन्न हो गया है।        

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.