​शैक्षणिक परिभ्रमण दल हुआ रवाना

 

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

निजी शिक्षण संस्थान कॉंसेप्ट क्लासेज का शैक्षणिक परिभ्रमण दल रवाना हुआ।संस्था के संचालक संदेश कुमार ने दाउदनगर व रेपुरा ब्रांच के साठ सदस्यीय शैक्षणिक परिभ्रमण दल को राजगीर व नालंदा के लिए रवाना किया।उन्होंने कहा कि शैक्षणिक परिभ्रमण से बच्चे उन ऐतिहासिक व दर्शनीय स्थानों से प्रत्यक्ष अवगत होते हैं जिनके बारे में वे सिर्फ किताबों में ही पढ़ चुके होते हैं।इससे उनकी मानसिक व बौद्धिक चेतना विकसित होती है और बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।इस मौके पर शिक्षक जीतेंद्र सिंह,विनय कुमार,ब्रजेश कुमार,अशोक कुमार,आरजू,दिलीप,अरविंद,हसामुदीन,अमित,पंकज,राजू रंजन,हिमांशु आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.