संतोष अमन की रिपोर्ट:
दाउदनगर प्रखंड के महावर ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य संघ की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता मंजू देवी ने की। ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन में चली इस बैठक में संघ की प्रखंड अध्यक्ष ललिता देवी ने कहा कि वार्ड सदस्यों ने कार्यकारिणी की बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उनका आरोप है कि मुखिया और पंचायत सचिव द्वारा वार्ड सदस्यों से सिर्फ़ रेजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाया जा रहा है।वार्ड स्तर पर कराए जा रहे कार्यों में वार्ड सदस्यों की कोई भूमिका नहीं है। ज़िला पदाधिकारी से मिलकर वार्ड सदस्य उन्हें इन बातों से अवगत कराएगें। वार्ड सदस्यों ने विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में मुखिया की तरह उनके हस्ताक्षर को भी मान्यता देने की मांग सरकार से की है। इस बैठक में वार्ड सदस्य सरस्वती देवी, सरोज देवी, चंद्रौती देवी, शोभा देवी, जीरमणीया देवी मौजूद रहे।