
स्कूल की गिरी हुई दीवार दिखाते प्रभारी प्रधानाध्यापक दीनानाथ शर्मा एवं अन्य शिक्षक
संतोष अमन की रिपोर्ट:
मंगलवार को हुई मुसलाधार बारिश के दौरान एनएच-98 के दाउदनगर पटना मुख्य पथ स्थित राष्ट्रीय इंटर स्कूल की दीवाल ध्वस्त हो गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक दीनानाथ शर्मा ने बताया कि पूरब की ओर का करीब 50 फीट से भी अधिक लम्बी दीवाल ध्वस्त हो गई है। स्कूल का यह हिस्सा एनएच-98 की ओर है। दीवाल करीब 50 साल पुराना था। दीवाल गिरने से विद्यालय परिसर असुरक्षित सा हो गया है। उन्होंने बताया कि रोड का लेवल उंचा होते गया और विद्यालय की दीवाल से सटा हिस्सा चाट में तब्दील होता गया। इस चाट में वर्षा का पानी जमा हो जाता है। माना जा रहा है कि दीवाल को कमजोर करता गया और मंगलवार को मुसलाधार बारिश के दौरान ध्वस्त हो गया।