
मिठाई बांटते निदेशक सिंटू कुमार पटेल एवं अन्य
संतोष अमन की रिपोर्ट:
प्रखंड के अंकोढा स्थित साई बाबा प्रारंभिक विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच मिठाई का वितरण किया गया। निदेशक सिंटू कुमार एवं प्राचार्य विकास कुमार ने बताया कि मुस्कान कुमारी ने नवोदय की परीक्षा में और आशा कुमारी, मुन्नी कुमारी, खुशी कुमारी व रिशु कुमार ने सिमुलतल्ला के पीटी में सफलता हासिल की है। मैट्रिक की परीक्षा में संस्था के वि़द्यार्थियों ने 90 प्रतिशत सफलता हासिल की। उन्होंने और बेहतर प्रदर्शन के लिये बच्चों को प्रेरित किया। इस मौके पर रमेश सिंह, जूली कुमारी, प्रिंस, चंदन, अभिषेक, प्रकाश कुमार आदि मौजूद रहे।