भारत की युवा शक्ति के प्रति स्वामी जी के विश्वास को किया रेखांकित

                                विवेकानंद मिशन स्कूल में आत्मोदय पखवारा का शुभारंभ करते निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह एवं अन्य

 

संतोष अमन की रिपोर्ट:
       स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथी के अवसर पर विवेकानंद मिशन स्कूल विले विहार में आत्मोदय पखवारा का शुभारंभ निदेशक डॉ शंभु शरण सिंह द्वारा किया गया। उपस्थित लोगों ने स्वामी जी के तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें नमन किया। निदेशक ने स्वामी जी के आदर्शो पर चर्चा करते हुये भारत के युवा शक्ति के प्रति उनके विश्वास को रेखांकित किया। प्राचार्य चंद्रशेखर नायक ने कहा कि आत्मोदय पखवारा के माध्यम से जल, उर्जा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दुरस्थ ग्रामीण कस्बे तक पहुंचाने और गांव-गांव में पेड़ लगाकर भारत की पुण्यधरा पर हरियाली के माध्यम से स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूकता यात्रा का आयोजन किया जाएगा। विवेकानंद ब्रिगेड की टीम पेड़ पौधे लेकर गांवों में जाएगी और गांव में अमरूद, कटहल, अमड़ा, बेल व महुगनी के पौधे लगाकर ग्रामीणों को संदेश दिया जाएगा। विद्यालय के रामकृष्ण परमहंश लाईब्रेरी हाॅल में विवेकानंद ब्रिगेड के कमांडिंग रविशंकर, कार्यक्रम पदाधिकारी लौकेश पांडेय, दिनकर प्रसाद शर्मा, श्रीनिवास कुमार और बबन भारती के साथ विवेकानंद ब्रिगेड की टीम को पेड सौंपकर सद्भावना अभियान के रूप में आरंभ इस सामाजिक योजना के प्रति संकल्प व्यक्त किया गया। प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस सप्ताह के शनिवार से विवेकानंद ब्रिगेड की टीम बसो से पेड-पौधों के साथ गांवों में जाएगी और पेडों के महत्व, जल के सदुपयोग सहित स्वच्छ और स्वस्थ जीवन जीने की कला और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.