एसडीओ राकेश कुमार ने कहा है कि बिना रजिस्ट्रेशन के नावों का परिचालन किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाएगा। नदियों में जल की वृद्धि हो रही है। उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में चारो प्रखंडों के बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुये कहा कि कलेन नाव हादसा जैसी घटना दुबारा नहीं होना चाहिए। सीओ एवं थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से स्वयं जांच पडतला कर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में बिना रजिस्ट्रेशन के नावों का परिचालन नहीं हो। यदि कोई व्यक्तिगत रूप से भी नाव चलाता हो तो उसका भी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। जिन नावों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है वे आवेदन दें। सरकारी मानकों को पूरा करने पर उन्हें संबंधित विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि बिना रजिस्ट्रेशन के नाव परिचालन करते पकड़ा जाता है तो नाव को जब्त करते हुये नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने बताया कि चारो प्रखंडों के सांप्रदायिक विवाद, कब्रिस्तान घेराबंदी एवं विधि व्यवस्था के मामलों की प्रखंडवार समीक्षा की गई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार के अलावे दाउदनगर, ओबरा, हसपुरा, गोह के बीडीओ, सीओ एवं अनुमंडल के सभी थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।