
संतोष अमन की रिपोर्ट:
अभाविप ओबरा इकाई द्वारा ओबरा मे नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व मे एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे 9 जुलाई को स्थापना दिवस के रूप में धूमधाम से मनाने के बारे में चर्चा की गई। स्थापना दिवस के दिन ओबरा मे एक प्रभात फेरी निकाली गायेगी जिसमें विभिन्न छात्र-छात्रा भाग लेंगे। इसके अलावा इस दिन सरकारी अस्तपताल मे मरीजों से बिच फल का वितरण किया गायेगा। शुभम ने बताया कि दलित बच्चो के बिच लेखन सामग्री का भी वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर सोनू कुमार, सुदीप रंजन, अमित अमन, सुमन, विक्रम, पंकज, मुन्ना, रवि, नीरज, विकाश इत्यादि छात्र उपस्थित थे।