आज दिनांक 01 जुलाई को पीएचसी बारुण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रखंड कार्यालय के कर्मी और कार्यपालक सहायक विकास कुमार, सुनील कुमार, अजित कुमार तथा विकास कुमार (आवास सहायक) ने आज अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान के उपरांत सभी ने अपने आप को गौरान्वित महसूस करते हुए कहा कि रक्तदान कर मुझे बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है। मेरा रक्त किसी ज़रूरतमंद के काम आ सकता है यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। रक्तदान महादान है और इसमें युवाओं को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।