किसी बड़े दुर्घटना का सबब बन सकता है यह ख़तरनाक नाला

यह तस्वीर दाऊदनगर के पुरानी शहर वार्ड संख्या 9 के पास की है जहाँ पर कई महीनों से नाले की बदहाली देखी जा सकती है। मुख्य पथ से वार्ड संख्या 9 को जोड़ने वाली सबसे अहम रास्ते के नाले की स्थिति दैनिय है जिसके कारण स्थानीय लोग काफ़ी नाराज़ हैं। स्थानीय लोगों से बातचीत में यह पता चला कि इस नाले पर बहुत समय दुर्घटना होते होते बच जाता है और कुछ दुर्घटनाएँ घटी भी हैं। इस वर्ष ईद के दिन एक बच्चे की उस नाले में गिर जाने की ख़बर भी आयी है।

जहाँ आराम से गाड़ी का आवागमन हुआ करता था पिछले कुछ महीनों से बाइक लेकर चलने में भी सतर्कता बरतनी पड़ रही है। वार्ड संख्या 9 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ललन प्रसाद ने बताया कि इसको लेकर उन्होंने नगर पंचायत में बात भी रखी थी परंतु कार्य नहीं हो पाया। थके हारे स्थानिय निवासी बस उस दिन के इंतेज़ार में हैं जब कोई जादू की छड़ी घुमाए और काम बन जाए। देखते देखते यूँही समय बीतता जा रहा है और नाला भी दिन पर दिन ख़तरनाक होता जा रहा है। तो क्या यह समस्या अगले चुनाव तक के लिए लम्बित रहेगा या फिर आपसी सहयोग से इसका निवारण किया जाएगा? 

बड़ा प्रश्न यह है कि आख़िर इस कार्य को अंजाम तक पहुँचाने की पहल कौन करे?

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.