संतोष अमन की रिपोर्ट:
अभाविप ओबरा इकाई की तरफ़ से नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व में बिहार बोर्ड के परीक्षा में जिले में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अभिनंदन कुमार को सम्मानित किया गया। इस बारे मे जानाकरी देते हुए नगर मंत्री ने कहा कि अभिनंदन ने साबित कर दिया कि प्रतिभा कभी छुपती नही। अभिनंदन की आर्थिक हालत ठीक नही होने के बावजुद उसने अपनी परिश्रम से 438 अंक लाकर जिले मे 8वाँ स्थान प्राप्त कर अपने शहर का नाम रौशन किया है। अभाविप की इस पहल का स्थानीय संस्थान सक्सेस कोचिंग के निदेशक कुंदन कुमार ने स्वागत किया है। इस अवसर पर मुन्ना कुमार, रजनीश, सोनू, रंजन, विकाश, मोनू इत्यादि उपस्थित थे।