
ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा में मारपीट की घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवक रवि सिंह को दाउदनगर पीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिये मगध मेडिकल काॅलेज गया रेफर कर दिया है। घटना रविवार के दोपहर की बताई जाती है। बताया जाता है कि एक मामले में समझौता के लिये उसे आरोपितों द्वारा तेजपुरा बुलाया गया था। जख्मी युवक के परिजनों का आरोप है कि समझौता की बात तो नहीं हुई लेकिन वहां से वापस लौटने के क्रम में तेजपुरा हाई स्कूल के पास पांच आरोपितों ने पकडकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया।