प्रशासनिक तंत्र और भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ होगी बड़ी लड़ाई=जाप

 (जाप की बैठक करते प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमारएवं अन्य 

 (जाप की बैठक करते प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमारएवं अन्य 

  प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार की अध्यक्षता में  जन अधिकार पार्टी (लो.) के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन के मजबूती व सदस्यता अभियान पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार देश के अन्य राज्यों की तुलना में शिक्षा पर अधिक व्यय करती है फिर भी शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। बिहार की डिग्री भी अविश्वसनीय हो गई है और परीक्षा परिणाम मजाक बनकर रह गया है। एक-एक करके घोटाले हो रहे हैं फिर भी सरकार का न चेतना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस व्यवस्था को बदलने के लिये युवा वर्ग को आगे आना होगा। वक्ताओं ने युवाओं से अपील किया कि प्रशासनिक तंत्र और भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ बड़ी लड़ाई में सहयोग करें। मैट्रिक का परिणाम आया है जिसमें अधिकांश छात्रों को 100 अंक प्राप्त हुआ है। ग्रेस अंक दिये जाने के बावजूद 50 प्रतिशत परीक्षार्थी फेल कर गये। यह पूरी व्यवस्था की जिम्मेवारी है। आखिर शिक्षा पर खर्च होने वाले पैसे कहां जा रहे हैं। इन पैसों का दुरूपयोग दलालों, अधिकारियों एवं मंत्रियों द्वारा किया जा रहा है। छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है लेकिन इसकी चिंता किसी को नहीं है। जन अधिकार छात्र परिषद शिक्षा व्यवस्था के बदहाली के खिलाफ अभियान चलाएगी। फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ भी अभियान चलाने का संकल्प व्यक्त करते हुये कहा गया कि फर्जी व झोला छाप डाॅक्टर मनमाना पैसा लेकर मरीजों का शोषण कर रहे हैं। यदि प्रशासन द्वारा फर्जी क्लिनिकों के खिलाफ कारवाई नहीं की गई तो आंदोलनात्मक रवैया अपनाया जाएगा।  इस मौके पर प्रेम कुमार पासवान, अरूण कुमार मेहता, रंजीत कुमार, अशोक कुमार, अभिषेक कुमार, रूपेश कुमार, प्रकाश कुमार, प्रभु आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.