दाउदनगर से सटे गावँ संसा में जमकर मारपीट हुई ,जिसमें आठ लोग जख्मी हो गए,मारपीट का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है,
जख्मी लोगों में एक पक्ष से जुलरी देवी 65 वर्ष, शंकर कुमार 18 वर्ष, अवधेश साव 40 वर्ष, शकलदीप कुमार 12 वर्ष एवं दूसरे पक्ष से सावित्री देवी 60 वर्ष, बैजनाथ साव 62 वर्ष, अमरेन्द्र कुमार 32 तथा दीपक कुमार 8 वर्ष हैं।गम्भीर रूप से जख्मी दो लोगों अवधेश साव एवं जुलरी देवी को प्राथमिक उपचार के बाद
बेहतर ईलाज के लिये औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है।
