संतोष अमन की रिपोर्ट:
एनएच-98 स्थित दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ के डीएवी स्कूल के पास से अचेतावस्था में करीब 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को पुलिस ने उठाकर दाउदनगर पीएचसी में भर्ती कराया है। समाचार लिखे जाने तक अज्ञात व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है। पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिये सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि सड़क किनारे जख्मी व बेहोशी हालत में वह पड़ा हुआ था, जिसे पुलिस ने उठाकर पीएचसी में भर्ती कराया।