
फल वितरण करते भाजपा नगर अध्यक्ष शंभू कुमार एवं अन्य साथ में डा0 उपेंद्र कुमार सिंह
संतोष अमन की रिपोर्ट:
नगर भाजपा द्वारा नगर अध्यक्ष शंभु कुमार की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का शहादत दिवस मनाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर के प्रांगण में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपेंद्र कुमार सिंह एवं डॉ आर.एन. ओझा की देखरेख में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया। नगर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के लिये हेल्थ कार्ड और महंगी जीवन रक्षक दवाओं को सस्ता कर आम लोगों को राहत दी है। दवा को पारदर्शी एवं नकली दवाओं की पहचान को आसान बनाने के लिये एक व्यापक आॅनलाईन ट्रैकिंग व्यवस्था की तैयारी की गई है। इस मौके पर सूरज पांडेय, रामजी मालाकार, सुनील पाठक, डॉ शिवसागर, अश्विनी पाठक, सुरेन्द्र प्रसाद, दयानंद चौधरी, श्रीनिवास शर्मा, रंजन कुमार आदि मौजूद थे।